मुझे छोड़ कर जाने के लिए।
बहाना लोग ढूंढ़ ही लेते हैं,
मुझे छोड़ कर जाने के लिए।
किसी और से दिल लगाने के लिए
मुझसे बेहतर कोई पाने के लिए।
अब किस पे ये ज़िम्मेदारी रखू,
इन लबो की मुस्कुराने के लिए।
अब ये घर है जब से वीरान पड़ा,
और एक दिल है जलाने के लिए।