Browsed by
Tag: GAZAL

केसे कहूं बेवफा उसे

केसे कहूं बेवफा उसे

केसे कहूं बेवफा उसे, उसके भी अब 100 फ़र्ज़ है। कोई हकीम भी छुता नहीं, मोहब्बत ये कैसा दर्द है। गुमसुम रहने की आदत ना थी खैर मेरी उदासी पर उसका का कर्ज है। मौसम का कोई हाल बताओ यार, उसके जाने बाद से क्यों राते सर्द हैं। उसको मिल गई मंजिल अपनी, मुझे क्यों इस बात से भी हर्ज है।

तू एक ख्वाब सी है

तू एक ख्वाब सी है

में नींद में हूं, और तू एक ख्वाब सी है,सवालों में खोया में, तू उनके जवाब सी है मुझे तो है आदत मरहूमियत में जीने की,तुझमें करती ज़िन्दगी बसर तू शबाब सी है। तू रहती है अदबो तहजीब में,मेरी आदते तो कुछ खराब सी है। मेरी ज़िन्दगी की गणित तो कुछ ठीक नहीं,तेरा जीवन तो बनिए के हिसाब सी है। में ठेरा अनपढ़ केसे समझ सकता उसकोवरना वो तो एक खूबसूरत किताब सी है।

अकेले रहना बड़ी ज़िम्मेदारी है।

अकेले रहना बड़ी ज़िम्मेदारी है।

लोगो की तो दो पल की यारी है,अकेले रहना बड़ी ज़िम्मेदारी है। दिन भर लोगो की भीड़ हो भले,रात तो सबने अकेले गुजारी है। खुशी तो बांट लेते हैं लोग सभी,इस गम पे सिर्फ हक हमारी है। तुम करलो एश ओ आराम सारे,हम पे तो अभी काम भारी है। हम फिर अकेले ही घर लौट आए,खैर ये कौन सा पहली बारी है।

मुझे छोड़ कर जाने के लिए।

मुझे छोड़ कर जाने के लिए।

बहाना लोग ढूंढ़ ही लेते हैं,मुझे छोड़ कर जाने के लिए। किसी और से दिल लगाने के लिएमुझसे बेहतर कोई पाने के लिए। अब किस पे ये ज़िम्मेदारी रखू,इन लबो की मुस्कुराने के लिए। अब ये घर है जब से वीरान पड़ा,और एक दिल है जलाने के लिए।

दर्द में यूं ना हमें खुद से दफा कीजिए

दर्द में यूं ना हमें खुद से दफा कीजिए

दर्द में यूं ना हमें खुद से दफा कीजिए हमें मर्ज है तो उस मर्ज की दवा कीजिए वफा करके भी फिर ये कैसी बेरुखी इससे बेहतर तो आप फिर दगा कीजिए। सिर्फ आंसू ही तो नहीं दर्द की निशानी मेरी चीख सुननी हो तो ये आंखे पढ़ा कीजिए। तनहा सा यू मुझे छोड़ जाने के बाद, मुझसे ना अब कोई उम्मीद ए वफा कीजिए

जवानी में मोहब्बत बेहिसाब की गई

जवानी में मोहब्बत बेहिसाब की गई

जवानी में मोहब्बत बेहिसाब की गई इस कमबख्त दिल की आदतें खराब की गई। पहले तो उसे हमने हमनशी समझा फिर उसके नशे में ज़िन्दगी बरबाद की गई। पहलू से निकल कर उसके हम घर आए घर आ कर कई रातें नींद खराब की गई। जो आंखें खुली तो अपना घर देखा उन खाली कमरों में मुद्दतों फिराक की घिर। इस दिल के हालत का क्या बयां करू ज़ख्मों की गिनती दिन रात की गई। दरवाजे खोल कर रोजाना दोस्तो…

Read More Read More

हम किसी के पीछे निकल तो जाते है

हम किसी के पीछे निकल तो जाते है

हम किसी के पीछे निकल तो जाते है,ठुकरा कर वापस फिर घर तो आते है। यू तो कुछ लेके जाता नहीं है वो,फिर भी ये दिल बिखर तो जाते हैं। टूटने का सबब हर किसी को नी मिलता,जिनको मिलता हैं खैर वो निखर तो जाते है। वो जो हमेशा की बात करने वाले है,अभी ना जाने चले किधर तो जाते है। उन्होंने तो कोई उम्मीद दी भी नहीं थी,फिर भी कुछ सपने पसर तो जाते है। पतझड़ से निकल कर…

Read More Read More